यूनीफार्म, जूता-मोजा स्कूल बैग का फिर खाते में भुगतान, सभी जिलाधिकारियों को निर्देश

लखनऊ : प्रदेश के बेसिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्रओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। उन्हें शैक्षिक सत्र 2022-23 में भी यूनीफार्म, स्कूल बैग, स्वेटर व जूता-मोजा खरीदने के लिए धनराशि अभिभावकों के बैंक खाते में भेजी जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग प्रति छात्र-छात्र 1100 रुपये का भुगतान कर रहा है। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।


विभाग की ओर से शैक्षिक सत्र 2021-22 में पहली बार कक्षा एक से आठ तक में पढ़ने वाले पात्र छात्र-छात्रओं को यूनीफार्म, स्कूल बैग, स्वेटर व जूता-मोजा खरीदने के लिए धनराशि अभिभावकों के बैंक खाते में भेजी गई थी। अब नए शैक्षिक सत्र में भी धनराशि अभिभावकों के खाते में भेजे जाने के आदेश दिए गए हैं। इसके लिए खातों को आधार से जोड़ा जाना जरूरी है। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने जिलाधिकारियों को आदेश दिया है कि वे 20 मई तक धन हस्तांतरित करने की प्रक्रिया पूरी कर लें। नव नामांकित सभी छात्र-छात्रओं की सूचना को प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड की जाए। वहीं पहले से पंजीकृत छात्र-छात्रओं को नवीनीकृत कराया जाए। जिनका आधार कार्ड न बना हो उनका आधार खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध आधार किट्स के माध्यम से अन्यत्र से तत्काल बनवाया जाए। इसके लिए प्रधानाध्यापक व खंड शिक्षा अधिकारी उत्तरदायी होंगे।


’>>सामग्री के लिए अभिभावकों के बैंक खाते में जाएगा धन

’>>प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा का सभी जिलाधिकारियों को निर्देश