बदायूं। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से पहली बार लगाई गई ऑनलाइन ड्यूटी ने अधिकारियों को परेशान कर दिया है। ऑनलाइन ड्यूटी में बेसिक के अधिकतर स्कूलों के पूरे स्टाफ को लगा दिया है। वहीं 22 मार्च से बेसिक की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। ऐसे में बिना शिक्षकों के ये परीक्षाएं कैसे होंगी। इसको लेकर शिक्षकों से लेकर अधिकारी तक परेशान हैं।
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को कराने के लिए हर साल माध्यमिक के साथ-साथ बेसिक के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाती थी। बोर्ड ने से पहली बार ऑनलाइन माध्यम से शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है। ऐसे में सॉफ्टवेयर ने बेसिक के अधिकतर स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी है।
इसकी वजह से कई जगहों पर सभी शिक्षकों की ड्यूटी लगने की वजह से विद्यालय उन दिनों बंद रहेंगे। वहीं 22 मार्च से बेसिक की परीक्षाएं भी प्रस्तावित है। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि बेसिक के शिक्षक 22 से 31 मार्च तक अपनी परीक्षाएं कराएं या फिर 24 मार्च से शुरू हो रही बोर्ड की परीक्षाएं कराने जाएं। इस संबंध में बीएसए डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इसे लेकर डीएम से बात करते हैं ताकि समस्या का समाधान हो सके।