परिषदीय स्कूलों के बच्चे पिछले सत्र में यूनिफार्म ली होगी तभी मिलेगा नए सत्र में पैसा


लखनऊ। नए शैक्षिक सत्र में भी सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों के विद्यार्थियों को यूनिफार्म, जूता-मोजा, स्वेटर और स्कूल बैग का पैसा डीबीटी के रूप में दिया जाएगा। पुराने विद्यार्थियों को उसी सूरत में डीबीटी की धनराशि मिलेगी, जबकि उन्होंने 2021-22 के सत्र में सभी सामान खरीदे हों। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने सोमवार को आदेश जारी कर दिया है।


डीबीटी के तहत 1100 रुपये की धनराशि अभिभावकों के खाते में भेजी जाएगी। 1.85 करोड़ बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। इस बार विचार किया जा रहा है कि पुराने उन्हीं विद्यार्थियों को धनराशि दी जाए, जिन्होंने पिछले सत्र में सभी सामान खरीदा हो। ये प्रधानाध्यापक सुनिश्चित करेंगे और प्रमाण स्वरूप पूरी यूनिफार्म, जूता-मोजा, स्वेटर पहने और स्कूल बैग लिए विद्यार्थी की फोटो मोबाइल एप के माध्यम से अपलोड करेंगे। जिलाधिकारियों को जारी किए आदेश में उन्होंने कहा है कि 20 मई तक स्कूलों में नामांकित सभी नए विद्यार्थियों का नाम प्रेरणा पोर्टल पर पंजीकृत किया जाएगा और पुराने बच्चों का भी नए सिरे से नवीनीकरण होगा।