लखनऊ : कोरोना से लड़ाई में अब 12-14 वर्ष तक के बच्चों को स्कूलों में टीका लगाने की तैयारी है। कुछ स्कूलों में 26 मार्च से शिविर लगाने की बात कही गई है।
इसके तहत राजधानी के एक लाख 94 हजार 424 बच्चों को वैक्सीन दी जानी है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एमके सिंह ने बताया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बच्चों का टीकाकरण करना मुश्किल हो रहा है। बहुत कम संख्या में बच्चे टीका लगवाने आ रहे हैं। ऐसे में स्कूल खुलने पर ही लक्ष्य पूरा किया जा सकता है।