परिषदीय स्कूलों तक 49 प्रतिशत बच्चों की पहुंच नहीं, शत-प्रतिशत उपस्थिति का करें प्रयास : सीडीओ

शाहजहांपुर। गांधी भवन में सोमवार को परिषदीय विद्यालयों में अवस्थापना, सुविधाएं, संतृप्तिकरण एवं शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन के लिए विद्यालयों को गोद लिए जाने के संबंध बैठक हुई। अधिकारियों को एक-एक विद्यालय गोद दिया गया। गोद दिए विद्यालयों के प्रति जिम्मेदारियों से अवगत कराया।


सीडीओ श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि जिस स्तर पर स्कूलों में बच्चे आना चाहिए, उस स्तर पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाला मिड डे मील 100 में से कुल 51 प्रतिशत बच्चों को ही मिल पाता है। बाकी वापस हो जाता है। इससे साफ हो जाता है कि स्कूलों तक 49 प्रतिशत बच्चों की पहुंच नहीं है। हमारा पहला कार्य यही होना चाहिए कि शत-प्रतिशत बच्चे स्कूल पहुंचे।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विशाल सिंह ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान का मकसद बच्चों को स्कूल तक लाना था, अब बच्चे स्कूल तक आ गए हैं। उनको पढ़ाना कैसे है, इस पर विचार किया जाए। इस दौरान बीएसए सुरेंद्र सिंह, प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. विजय प्रताप यादव, उपायुक्त उद्योग दुर्गेश कुमार, जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी गजेंद्र सिंह, जिला स्काउट गाइड कैप्टन दपिंदर कौर, स्काउट मास्टर निखहत परवीन आदि मौजूद रहे।