बीईओ ने एमडीएम में धांधली की जांच कर बीएसए को सौंपी रिपोर्ट


शांति निकेतन इंटर कालेज में मिड-डे-मील में धांधली की शिकायत

 मरदह क्षेत्र के शांति निकेतन इंटर कालेज बरही में मिड-डे-मील (एमडीएम) में धांधली की शिकायत पर बृहस्पतिवार की देर शाम बीईओ डा. कल्पना जांच करने पहुंची। उन्होंने एमडीएम से संबंधित प्रत्येक पत्रावलियों की गहन जांच की।

 कालेज में मध्याहन भोजन योजना में की जा रही धांधली की शिकायत गांव के ही डा. अवधेश भारती ने की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि कालेज प्रशासन को मिलीभगत से बच्चों के एमडीएम वितरण में में धांधली की जा रही है। बच्चे को कभी भी फल और दूध नहीं दिया जाता है। उपस्थित बच्चों से अधिक


की संख्या एमडीएम रजिस्टर पर दर्ज कर सरकारी धन की बंदरबांट को जा रही है। इसके साथ ही कोरोना काल में बच्चों के राशन वितरण में भी जमकर मनमानी की गई है। इस सबंध में बीईओ डा. कल्पना ने बताया कि विद्यालय की एमडीएम पत्रावली, छात्रों का उपस्थिति रजिस्टर आदि का गहन अवलोकन किया जांच में एमडीएम में व्यापक स्तर पर अनियमितता मिली है। इसकी रिपोर्ट बनाकर बीएसए को प्रेषित कर दी गई है।