प्रयागराज : खंड शिक्षाधिकारी बहादुरपुर कैलाश प्रसाद शुक्ल को पिछले दिनों निलंबित कर दिया गया था। उन पर लापरवाही सहित कई आरोप हैं। उनके समर्थन में शिक्षक उतर आए हैं। सोमवार को शिक्षकों ने मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर कहा कि निलंबित बीईओ अपने कार्य के प्रति पूरी तरह से ईमानदार हैं।
अपने नौ माह के कार्यकाल में उन्होंने विद्यालयों की स्थिति में सुधार किया है। वह स्वयं शिक्षण कार्यकर अन्य शिक्षकों को प्रभावी शिक्षण के लिए प्रेरित करते आए हैं, इसलिए उनका निलंबन समाप्त होना चाहिए। शिक्षक नेता अजय सिंह सहित बहादुरपर विकासखंड के तमाम शिक्षक मौजूद रहे।