नई शिक्षा नीति में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर भी जोर: वैशम्पायन

 लखनऊ : अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कालेज में सोमवार को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि बुंदेलखंड झांसी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. जेवी वैशम्पायन रहे।

उन्होंने नई शिक्षा नीति में आ रही चुनौती व इसकी सफलताओं पर अपने विचार रखे। बताया कि इसमें विद्यार्थियों के ज्ञान के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य व कौशल विकास पर भी ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए इसका पाठ्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नों के भी जवाब दिए। कार्यक्रम में सहायक नगर आयुक्त (शिक्षा) यमुना धर चौहान, प्राचार्य डा. सुभाष चंद्र पांडेय, सहायक प्राचार्य जेपी सिंह सहित अन्य शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।