26 April 2022

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नोटिस देकर मांगा स्पष्टीकरण, जानें क्या है मामला

 

सासनी बाल विकास परियोजना कार्यालय पर शुक्रवार को बाल विकास एवं पुष्टाहार अधिकारी (सीडीपीओ) धीरेंद्र उपाध्याय ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक गैरहाजिर रहने वाली और समय से कार्यालय में रिपोर्ट जमा न करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी कर जवाब मांगने के निर्देश दिए।



सोडीपीओ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समय से केंद्रों को खोलने और सभी बच्चों को केंद्र पर बुलाकर सुचारू रूप से पुष्टाहार का वितरण करने के निर्देश दिए। सभी कार्यकर्ताओं को वेषण ट्रैक एप पर लाभार्थियों की फीडिंग कराने के निर्देश दिए। भ्रमण एवं गतिविधियों को सूचना समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए ताकि शासन स्तर पर सही सूचना भेजी जा सके। कार्यकर्ताओं को केंद्र पर आने वाले बच्चों को शासन के निर्देशानुसार गतिविधियां कराने के निर्देश दिए। संवाद