कक्षा 8 के बच्चे राष्ट्रगान नहीं सुना पाए, अध्यापक को किया निलंबित

तिदवारी कक्षा 8 के विद्यार्थी पहाड़ा और राष्ट्रगान नहीं सुना सके। हिंदी भी शुद्ध नहीं थी। निरीक्षण पर आए डीएम अनुराग पटेल में इस पर सहायक अध्यापक आशा सिंह को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए। 36 में सिर्फ 16 बच्चे उपस्थित मिले। अंग्रेजी और गणित के सवाल भी बच्चे नहीं हल कर पाए इंचार्ज प्रधानाध्यापक बासीन सहित सहायक अध्यापक प्रीति गुप्ता एवं कविता देवी की कठोर चेतावनी जारी करने के निर्देश बीएसए को दिए।




एक माह के अंदर पठन-पाठन की गुणवत्ता में सुधार न आने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। डीएम अनुराग पटेल ने मंगलवार को पिपरगया गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय-2 उच्च प्राथमिक विद्यालय (कंपोजिट) का निरीक्षण किया। मिड-डे मील  आदि देखा खुद जमीन पर बैठकर बच्चों के साथ मिड-डे मील का सब्जी- चावल खाया। उच्च प्राथमिक विद्यालय (कंपोजिट) में बच्चों को डीएम ने डेढ़ घंटे पढ़ाया बच्चों से मिड डे मील, किताबें, जूते-मोजे व यूनिफार्म की जानकारी ली।