गैरहाजिर शिक्षकों को दी गई प्रतिकूल प्रविष्टि


● बीएसए ने कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया, जहां कई शिक्षक नदारद मिले

● नदारद रहे शिक्षकों के खिलाफ वेतन कटौती समेत कई तरह की कार्रवाई की जाएगी


प्रयागराज, जिले में स्कूल चलो अभियान और प्राथमिक विद्यालयों में पठन-पाठन का स्तर देखने बुधवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी हेलमेट लगाकर स्कूटी से निकले। प्राथमिक विद्यालय रहिमापुर में सुबह 7:40 बजे तक एक भी शिक्षक नहीं पहुंचा था। बीएसए ने खुद खड़े होकर प्रार्थना कराई और बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया। प्रधानाध्यापिका मधु विश्वकर्मा, सहायक अध्यापिका सुमन शर्मा, जया देवी व सुनीता गुप्ता को नोटिस दी है। प्राथमिक विद्यालय केशवापुर में आठ बजे तक एक भी शिक्षक विद्यालय में नहीं आया था। 76 में से केवल 10 बच्चे ही स्कूल में थे। पठन-पाठन का स्तर भी काफी खराब रहा। पांचों शिक्षकों को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। प्राथमिक विद्यालय इसीपुर में शिक्षिकाएं खड़े होकर बात करते मिलीं। बीएसए के पूछने पर बताया कि हाउस होल्ड सर्वे के लिए कार्य योजना तैयार कर रही हैं। कम्पोजिट विद्यालय अंदावा में कक्षा चार के बच्चों का शैक्षिक अधिगम सही नहीं मिला।