औचक निरीक्षण में डीएम को बकरी चराते मिले बच्चे

गोण्डा, बुधवार को औचक निरीक्षण पर खरगूपुर क्षेत्र की ओर निकले डीएम डा. उज्ज्वल कुमार को बच्चे बकरियां चराते हुए मिले। डीएम ने बताया कि उनके निरीक्षण के दौरान 8 से 10 वर्ष की उम्र के बच्चे राह में बकरियां चराते हुए मिले जिसके लिए उन्होनें बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह को जिले में डोर टू डोर सर्वे अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।


डीएम ने संभावना जताई है कि जिले में और भी क्षेत्रो में 6 से 14 वर्ष के बच्चे स्कूलों में नामांकित होने से वंचित हो गए हो सकते हैं। ऐसे में घर-घर जाकर नामांकन से छूटे बच्चाें को नजदीक के परिषदीय स्कूल में पंजीकृत किए जाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि जो भी अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं उन्हें चिन्हित कर ऐसे अभिभावकों को प्रेरित करने के लिए अभियान चलाया जाए। स्कूल चलो अभियान के क्रियान्वयन को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के लिए बीएसए को निर्देशित किया गया है साथ ही यह भी कहा गया है कि कोई भी 6 से 14 वर्ष की उम्र का बच्चा पढ़ाई से वंचित न रह जाए। सेवित क्षेत्रों के विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित करने को कहा गया है। डीएम ने कहा कि बीएसए से स्कूल चलो अभियान की प्रगति रिपोर्ट भी तलब की गई है। अभिभावकों से अपील की कि सभी लोग अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजें