एडेड जूनियर हाईस्कूल में भर्ती की होगी जांच

लखनऊ: अशासकीय सहायताप्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूल की भर्ती परीक्षा 2021 पर गड़बड़ियों के आरोप हैं। सैकड़ों अभ्यर्थियों की शिकायतों के निस्तारण के लिए शासन ने बड़ी पहल की है, जिस कक्ष में भर्ती परीक्षा की ओएमआर शीट व अन्य अभिलेख रखे हैं उनका ताला खोला जाएगा। इसके लिए समिति गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। उसके बाद आरोपों की जांच होगी।



एडेड जूनियर हाईस्कूल में 1504 सहायक अध्यापक व 390 प्रधानाध्यापकों के पद रिक्त रहे हैं। इन पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा सितंबर 2021 में कराई गई थी और उसका परिणाम 15 नवंबर 2021 को जारी हुआ। कई अभ्यर्थियों ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव से लेकर शासन तक प्रत्यावेदन दिया कि ओएमआर शीट के मूल्यांकन में गड़बड़ी की गई। जवाब न मिलने पर हाईकोर्ट में बड़ी संख्या में याचिकाएं हुईं और कोर्ट ने इस पर जवाब मांगा है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन को इस संबंध में 20 दिसंबर को प्रस्ताव भेजा। अब शासन ने निर्देश दिया है कि भर्ती परीक्षा की मूल ओएमआर शीट कोठार में रखी गई हैं। उसके ताले की चाभी तत्कालीन सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के पास है, जो यूपीटीईटी में पेपर लीक होने के कारण गिरफ्तार हुए और जेल में निरुद्ध हैं। इसलिए अभ्यर्थियों के प्रत्यावेदनों का परीक्षण नहीं हो पा रहा है।