स्कूलों की जमीन से अतिक्रमण हटेगा ,महानिदेशक स्कूल शिक्षा का आदेश


लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग में स्कूलों की जमीनों को संरक्षित करने के लिए अभियान चलेगा। यदि इन जमीनों पर अतिक्रमण है तो उसे हटाते हुए राजस्व अभिलेखों में प्रविष्टि (इंद्राज) दर्ज कराई जाएगी। इस संबंध में
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने रविवार को आदेश जारी कर दिया है। इससे पहले भी प्राइमरी, जूनियर व केजीबीवी की जमीनों के चिह्नांकन का आदेश जारी हो चुका है लेकिन कई जिलों से जमीनों पर अतिक्रमण की शिकायतें आई हैं। इसलिए जिलाधिकारियों और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सरकारी प्राइमरी, जूनियर और कस्तूरबा गांधी विद्यालय की जमीनों का सीमांकन अभियान चलाया जाए।