प्रयागराज। माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड से जुड़े स्कूलों में कार्यरत सहायक अध्यापक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) को पांच दिवसीय प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है। बोर्ड के सचिव राधा कृष्ण तिवारी ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को 15 जुलाई को पत्र लिखकर शिक्षकों के नाम, पदनाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी मांगी है। प्रत्येक जिले में 100-100 शिक्षकों को डायट पर संस्कृत संस्थान से प्रशिक्षण दिया जाएगा।