PRIMARY KA MASTER: प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के स्थान पर पढ़ाते मिला दूसरा व्यक्ति

सिद्धार्थनगर। बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने बुधवार को कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। भनवापुर के प्राथमिक विद्यालय सेमरी में शिक्षिका बृजलता के स्थान पर दूसरा व्यक्ति पढ़ाता हुआ मिला। बीएसए ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

बीएसए ने भनवापुर, इटवा व खुनियांव ब्लॉक के 14 स्कूलों में अनुपस्थित मिले 18 शैक्षिक कर्मियों का वेतन व मानदेय रोकने का आदेश दिया है। उन्होंने अनुपस्थित शिक्षकों को दो दिन में स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है।

बीएसए ने 20 जुलाई को भनवापुर ब्लॉक के 12 प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय, इटवा और खुनियांव ब्लॉक के एक-एक प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया था। इसमें 18 प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र अनुपस्थित पाए गए। बीएसए ने अनुपस्थित पाए गए शैक्षिक कर्मियों का निरीक्षण अवधि के वेतन व मानदेय की कटौती करने समेत अगले आदेश वेतन रोकने का भी निर्देश दिया है।