परिषदीय शिक्षिका से अभद्रता की जांच अब कमेटी करेगी, जानें क्या है पूरा मामला


 बांकेगंज। शिक्षिका से अभद्र व्यवहार मामले में पुलिस जहां रिपोर्ट दर्ज करने की बात कह रही है, वहीं मामले में बीएसए ने दो सदस्यीय जांच टीम बनाई है।

बांकेगंज बीआरसी में मंगलवार शिक्षकों की बैठक के दौरान वहां मौजूद पुरुष शिक्षक ने एक महिला शिक्षिका पर अभद्र टिप्पणी कर दी। इससे शिक्षिका भड़क गई और उसे



खरी-खोटी सुनाने लगी। साथी शिक्षकों ने भी आरोपी शिक्षक को धुन दिया। शिक्षिका ने थाना मैलानी में लिखित तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। उधर, बीईओ राकेश कुमार ने बताया कि बीएसए को मामले से अवगत करा दिया गया है।