एसटीएफ की जांच में मिला फर्जी शिक्षक, कारण बताओ नोटिस जारी


आजमगढ़: एसटीएफ की जांच में आजमगढ़ का एक शिक्षक फर्जी मिला है। एसटीएफ का पत्र मिलने के बाद बीएसए ने आरोपी को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिन के अंदर जवाब मांगा है।

बीएसए आजमगढ़ के स्तर से प्राप्त (मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली) ईएचआरएमएस कोड-676472 अनुराग दुबे सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय कला सिकंदरपुर विकासखंड लालगंज के शैक्षिक दस्तावेज के अनुसार उनके हाईस्कूल की परीक्षा 2002, इंटरमीडिएट 2004 में स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती इंटरमीडिएट कॉलेज गोविंदपुर रोहनिया वाराणसी से पास की






काशी हिंदू विश्वविद्यालय से बीए वर्ष 2007 में किया है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का सत्यापन स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती इंटर कालेज गोविंदपुर से कराया गया। प्रधानाचार्य की ओर से सत्यापन आख्या में अनुराग दुबे का पता ग्राम व पोस्ट लोहता, वाराणसी है पूर्व प्रधान, वर्तमान प्रधान, जिला पंचायत सदस्य लोहता ने बताया कि अनुराग दुबे पुत्र वेद प्रकाश दुबे लोहता वाराणसी के मूल निवासी है। वर्तमान में वह प्राथमिक विद्यालय रामपुर, ब्लॉक सेवापुरी, वाराणसी में शिक्षक हैं।



बीएसए से प्राप्त ईएचआरएमएस कोड 676472 अनुराग दुबे सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय कहला सिकंदरपुर, ब्लॉक लालगंज और ईएचआरएमएस कोड 358552 अनुराग दुबे सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय रामपुर ब्लॉक सेवापुरी, वाराणसी निवासी लोहता, वाराणसी के हाईस्कूल इंटरमीडिएट बीए व बीएड के अंकपत्र के नाम, रोल नंबर प्राप्तांक और पूर्णांक, जन्मतिथि समान पाए गए।




इससे स्पष्ट है कि ईएचआरएमएस कोड 676472 अनुराग दुबे सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय कहला सिकंदरपुर, लालगंज, आजमगढ़, दूसरे शिक्षक ईएचआरएमएस कोड 358552 अनुराग सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय रामपुर, सेवापुरी वाराणसी निवासी लोहता के शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर फर्जी तरीके से चयनित होकर नौकरी कर रहा है।



बीएसए अतुल कुमार सिंह ने अनुराग दुबे सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय कहला सिकंदरपुर, लालगंज, जो बलिया के भुजैनी गांव के निवासी है, को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। संवाद