असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती पर उठाए सवाल


 
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या 50 के तहत की गई असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों ने आंदोलन का निर्णय लिया है। इस संबंध में रविवार को आजाद पार्क में बैठक हुई।

अभ्यर्थियों का कहना है कि कुछ छात्रों ने राजनीति विज्ञान विषय में 95 प्रश्नों में से 92 प्रश्न सही किया है। तीन प्रश्नों का उत्तर आयोग ने अंतिम उत्तरकुंजी में बदल दिया था। शिक्षाशास्त्रत्त्, संस्कृत, भूगोल, अर्थशास्त्रत्त्, अंग्रेजी, इतिहास जैसे विषयों मे भी यही हाल है। परीक्षा में धांधली के आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने उच्च स्तरीय जांच कराने और भर्ती रद्द करने की मांग की।