फर्जी दस्तावेज मिलने पर शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज


 

महोली (सीतापुर) जिले में एक और फर्जी शिक्षक पकड़ में आया है महोली विकासखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक के दस्तावेज फर्जी मिलने पर बीईओ ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।






गौरतलब है कि लखीमपुर के टिकरा निवासी शिक्षक सतीश कुमार की तैनाती प्राथमिक विद्यालय महाहरी में की गई थी वह 2016 में मुरादाबाद से स्थानांतरित होकर सीतापुर आया था तैनाती के बाद से वह नियमित रूप से शिक्षण कार्य करता रहा उसके शैक्षिक प्रमाणपत्रों के फर्जी होने की शिकायत बीएसए से की गई थी। उच्चाधिकारियों ने इस पूरे मामले की जांच की। इसके बाद से सतीश करीब एक वर्ष से बिना कारण बताए अनुपस्थित चल रहा था।
जांच में शिक्षक के शैक्षिक दस्तावेज व पैनकार्ड फर्जी पाए गए। इस पर बीएसए ने उसे बखास्त कर बीईओ को मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। इस्पेक्टर अनूप कुमार शुक्ला ने बताया कि बीईओ की तहरीर पर शिक्षक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।