दो दिन में बिना मान्यता संचालित विद्यालय को बंद करने का दिया नोटिस


 

धनघटा नाथनगर के सहरा में बिना मान्यता के संचालित हो रहे श्रीराम जानकी एकेडमी पर शुक्रवार को खंड शिक्षाधिकारी ने पहुंचकर कर नोटिस दिया। दो दिन के अंदर विद्यालय का संचालन बंद करने और विद्यार्थियों का नामांकन परिषदीय विद्यालय में करा दिया जाए। ऐसा नहीं करने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


खंड शिक्षाधिकारी नाथनगर अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि नाथनगर के सतहरा गांव में संचालित श्रीराम जानकी एकेडमी बिना मान्यता प्राप्त के ही संचालित हो रहा है। पूर्व में भी विद्यालय बंद कराने हेतु नोटिस 13 अगस्त को दिया गया था। चौएसए का निर्देश दिए है कि दो दिन के अंदर विद्यालय बंद करा कर समस्त बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालय या मान्यता प्राप्त विद्यालय में करा दिया जाए।