शिक्षकों की गोपनीय शिकायत पर डीएम ने बैठाई जांच, लेटर वायरल


म्योरपुर। म्योरपुर के भाट क्षेत्र के शिक्षकों के गोपनीय पत्र को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने म्योरपुर खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद से जांच कर रिपोर्ट तलब की है। शिक्षा विभाग से जुड़ा एक पत्र वायरल हो रहा है। इस वायरल पत्र के
मुताबिक शिक्षा विभाग की जांच शिक्षा विभाग के ही एक बड़े अधिकारी कर रहे हैं। वायरल पत्र के मुताबिक मामला सरकारी स्कूल से जुड़ा है और गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं। वायरल पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बीएसए को लिखा गया है। पत्र में म्योरपुर विकास खंड में तैनात कई शिक्षकों ने सामूहिक रूप से खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ जिलाधिकारी को शिकायत किया है। इसके बाद जिलाधिकारी ने इस पूरे मामले की जांच के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को जिम्मेदारी सौंपी थी। जिसके क्रम में जो आख्या जिलाधिकारी को भेजी है उसमें उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि प्रकरण काफी गंभीर है और इस पूरे मामले की जांच के लिए टीम गठित किया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया की प्रकरण गंभीर है, इसलिए म्योरपुर खंड शिक्षा अधिकारी को पद से हटाकर जांच की जाए। जिसके बाद सीडीओ ने जिला विद्यालय निरीक्षक व डीसी एलआरएलएम की एक संयुक्त जांच टीम गठित करते हुए तीन दिन में जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। अब देखना यह है कि जांच में क्या सामने आता है। मामले को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी विश्व जीत कुमार ने बताया की शिकायत की जानकारी मुझे नहीं है। जिला विद्यालय निरीक्षक मुझे सोमवार को कार्यालय बुलाए हैं, इसके बाद पता चलेगा। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि शिक्षकों की तरफ से बीईओ की शिकायत की गई है। सीडीओ की तरफ से इसकी जांच के लिए टीम गठित की गई है। जांच के बाद रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

.