परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के लिए राज्य स्तरीय बाल कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। ये प्रतियोगिता स्थानीय भाषा में बच्चों को रोचक कहानियां सुनाने की परंपरा को आगे बढ़ाने की कवायद है।
प्रतियोगिता का आयोजन राज्य हिंदी संस्थान वाराणसी द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए शिक्षक अपने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में 30 सितंबर तक प्रविष्टि भेज सकते हैं। प्रत्येक जिले से दो शिक्षक चुने
जाएंगे। इसके बाद राज्य स्तरीय कहानीकार चुनकर पुरस्कृत किए जाएंगे। प्रतियोगिता दो चरणों में होगी। पहले चरण में जिले स्तर पर प्राप्त प्रविष्टियों में दो शिक्षकों का चयन किया जाएगा। इसके बाद चयनित कहानियों को जिले से राज्य हिंदी संस्थान, वाराणसी को 20 अक्तूबर तक भेजा जा सकेगा।