विद्यालय में मोबाइल ले जाने पर छात्र को पीटा, कान के पर्दे में आई चोट

हसनपुर विद्यालय में मोबाइल ले जाने पर छात्र की बुरी तरह से पिटाई की गई। जिससे छात्र के कान के पर्दे में चोट आई है। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। रहरा थाना क्षेत्र के गांव गांव






चकफेरी वाला महरपुर निवासी भोजराम का बेटा कन्हैया कुमार जेवड़ा के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र है। छात्र का कहना है कि मेरे बैग में भूल से पिताजी का मोबाइल रखा रह गया। कक्षा में घंटी बज गई। आरोप है कि अध्यापक ने इसी बात पर बुरी तरह से पिटाई की। उसके बाद प्रधानाचार्य के पास ले गाए। आरोप है कि प्रधानाचार्य ने मोबाइल फोड़ दिया और बुरी तरह से मारा पीटा गया जिसमें छात्र के कान के पर्दे में भी चोट आई है। उसी समय से उस कान से सुनाई भी नहीं दे रहा है। जानकारी मिलने पर परिजनों ने कालेज पहुंचकर मामले की शिकायत प्रधानाचार्य से की .