बीएसए ने विद्यार्थियों से पूछे सवाल, जांची शैक्षणिक गुणवत्ता



रुपईडीहा (बहराइच)। विकासखंड नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नरैनापुर का औचक निरीक्षण बीएसए द्वारा शनिवार को किया गया। इस दौरान उन्होंने छात्र- छात्राओं से प्रश्न पूछते हुए शैक्षणिक गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त की। छात्र-छात्राओं द्वारा दिए गए जवाबों से बीएसए संतुष्ट नजर आए। इसके बाद उन्होंने शिक्षण कक्षों का निरीक्षण करते हुए शिक्षकों से विभिन्न जानकारियां प्राप्त कीं।


जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने शनिवार को सीमावर्ती क्षेत्र नवाबगंज अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नरैनापुर द्वितीय नवाबगंज का निरीक्षण किया। बीएसए ने विद्यालय में चल रही कक्षाओं में पठन-पाठन को देखा। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं से प्रश्न भी पूछे। जिसका छात्र-छात्राओं ने सही उत्तर दिया। जिस पर बीएसए शैक्षणिक गतिविधियों से काफी प्रभावित नजर आए। विद्यालय के निरीक्षण के दौरान बीएसए ने विद्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों को पंजीकरण के सापेक्ष छात्र उपस्थिति प्रतिदिन बनाए रखने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर खंड शिक्षाधिकारी नवाबगंज राधेश्याम वर्मा, बीईओ मिहींपुरवा अजीत सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।