📌 अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु जी द्वारा पदाधिकारियों की मण्डलीय समीक्षा:
आज अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय विजय कुमार बन्धु जी द्वारा बस्तीमण्डल के जनपद बस्ती ,सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर के अटेवा पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक की गयी जिसमें बस्ती के जिला अध्यक्ष तौआब अली मण्डलीय महामंत्री दीपक प्रेमी जी जिला महामंत्री विजय नाथ तिवारी जी,जिला उपाध्यक्ष सुनील मौर्या जी,जिलासँगठन मंत्री कैलाश नाथ जी जिला कार्यकारिणी सदस्य हरि सिंह मोहम्मद सालम,ब्लॉक अध्यक्ष हर्रैया अर्जुन प्रसाद,ब्लॉक महामंत्री हर्रैया गुलाम असरफ रुधौली ब्लाक अध्यक्ष वासुदेव यादव, उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा, महामंत्री राजेश यादव आईटी सेल प्रभारी संघ प्रिय राव ( राव साहब ), प्रदेश आईटी सेल सहप्रभारी वीरेन्द्र जी एवं अन्य पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का पुष्प मलाओं से स्वागत किया। इसके बाद टीम खलीलाबाद के सफाईकर्मी पद से भाजपा विधायक बने माननीय गणेश चौहान जी के आवास पहुंचकर उनसे शिष्टाचार मुलाक़ात टीम द्वारा की गयी फिर वहाँ से गोरखपुर मण्डल के लिये पूरी टीम रवाना हुयी। जनपद गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज के अटेवा पदाधिकारियों ने स्वागत किया।
गोरखपुर, बस्ती मण्डलीय संवाद/ समीक्षा PWD डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन सभागार में एक बड़ी समीक्षा की गयी.