बीएसए ने शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार को लगाई फटकार

मैनपुरी: बीएसए ने शनिवार सुबह कस्बा के कन्या प्राथमिक पाठशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान बीएसए ने शिक्षामित्र के देरी से पहुंचने पर फटकार लगाई और अनुपस्थिति दर्ज कर दी। वहीं उन्होंने प्रधानाध्यापक को शैक्षिक गुणवत्ता में सुधारने व छात्र संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।



शनिवार सुबह बीएसए दीपिका गुप्ता कस्बा के प्राथमिक कन्या विद्यालय पर अचानक पहुंची। उनके पहुंचते ही शिक्षकों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण में बीएसए को स्कूल में पंजीकृत 62 छात्राओं में से कुल 28 उपस्थित मिले। उन्होंने छात्र संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने दीक्षा एप के बारे में प्रधानाचार्य दुर्ग विजय सिंह से जानकारी ली। शिक्षामित्र हुकुम सिंह अनुपस्थित मिलने पर स्पष्टीकरण मांगा। वहीं उन्होंने रसोई में रखे खाद्यान्न को चेक किया। विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता खराब मिलने पर उन्होंने प्रधानाचार्य को फटकार लगाई। इस दौरान बीएसए ने छात्राओं से प्रश्न भी पूछे लेकिन वह सही जवाब नहीं दे सके। उन्होंने स्कूल में छात्राओं संख्या बढ़ाने व शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने के शिक्षकों को निर्देश दिए।