औचक जांच में तीन प्रधानाध्यापक समेत 12 मिले अनुपस्थित

महाराजगंज: महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश पर सिसवा व पनियरा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों की औचक जांच हुई। इसमें तीन प्रधानाध्यापक समेत 12 शिक्षक व शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले।


सिसवा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पिपरिया में शिक्षा मित्र शाहजहां बेगम, पनियरा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय कनैला में शिक्षामित्र राफिया खातून व सुनीता यादव, प्राथमिक विद्यालय बड़वार द्वितीय में प्रधानाध्यापिका आरती व शिक्षिका मिनाक्षी दूबे, प्राथमिक विद्यालय कामता बुजुर्ग में शिक्षमित्र कृष्णमती व शशिलता, प्राथमिक विद्यालय गोनहा में शिक्षक अरविन्द कुमार, शिक्षिका भूमिशा श्रीवास्तव व शिक्षामित्र कांती, प्राथमिक विद्यालय हरिरामपुर में प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार व प्राथमिक विद्यालय सतुअहवा में प्रधानाध्यापक शिव कुमार सिंह निरीक्षण के समय अनुपस्थित मिले। बीएसए आशीष कुमार सिंह ने बताया कि निरीक्षण के समय अनुपस्थित कार्मिकों का अनुपस्थिति तिथि का वेतन व मानदेय रोक स्पष्टीकरण मांगा गया है।