बच्चों से शौचालय साफ कराने का वीडियो वायरल


बलिया। जिले के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों से पढ़ाई के अलावा अन्य कार्य कराए जा रहे हैं। यहां सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्रधानाध्यापक स्कूल बने शौचालय को पढ़ने वाले बच्चों से साफ कराते नजर आ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो विकास खंड सोहांव के पिपराकलां स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर एक का है। जिसमे प्राधानाध्यापक स्वयं खड़े होकर बच्चों से शौचालय साफ कराते नजर आ रहे हैं।





बता दें कि एक वर्ष पूर्व बच्चों से नाली साफ करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर तत्कालीन बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायन सिंह ने उन्हें निलंबित कर दिया था।



फिलहाल में बाहर हूँ, इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी की मामले की जांच करने का निर्देश दिया है। जांच में दोषी पाए जाने पर प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी मनिराम सिंह, बीएसए. बलिया।