पति की मौत के मामले में शिक्षिका पर मुकदमा दर्ज

करनैलगंज (गोंडा)। विकास खंड हलधरमक के प्राथमिक विद्यालय विशुनपुरा में तैनात शिक्षिका के पति ने आत्महत्या कर ली थी। मामले में शिक्षिका के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने व प्रताड़ित करने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है।




शिक्षिका के पति कुलदीप की मां शांति देवी निवासी हरिजन अस्ती थाना बबीना झांसी ने कोतवाली में तहरीर दी। कहा गया है कि उसका बेटा कुलदीप छह बेटियों के साथ इकलौता बेटा था शादी वर्ष 2009 में रचना उर्फ वंदना निवासी पाठवा मोहल्ला थाना ठरई जालौन के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसकी बहू उसके बेटे को तरह तरह की प्रताड़ना देती रही बहू खुद को बच्चों को साथ लेकर सुसाइड करने व उसे जेल भिजवाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करती थी।





बहू से परेशान होकर कुलदीप ने दो सितंबर को करनैलगंज नगर के कैलाश बाग रोड स्थित अपने किराए के मकान में आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने मां की तहरीर पर बहू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।