बेसिक स्कूलों में चली झाड़ू, बच्चों-शिक्षकों ने चमकाया कोना कोना

वाराणसी: स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को वाराणसी में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। सभी स्कूलों में शिक्षकों बच्चों ने झाड़ू उठाई और कोना कोना चमकाया।


शिक्षक व बच्चों ने जापानी मॉडल पर स्वयं विद्यालय परिसर ,नल जल, मूत्रालय, शौचालय कक्षा कक्ष आदि की साफ सफाई की। निर्देश थे कि गोद लिए विद्यालय के पदाधिकारी स्वयं अपने गोद लिए विद्यालय पर उपस्थित होकर इसमें श्रम दान करेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार पाठक प्रातः 8 बजे कंपोजिट विद्यालय शिवपुर गए। शिवपुर के 2 मंजिला इमारत की साफ सफाई में स्वयं प्रतिभाग करते हुए शिक्षकों तथा बच्चों के साथ मिलकर पूरे परिसर, खेल के मैदान, शौचालय मूत्रालय कूड़ा संग्रह स्थल सहित अन्य स्थानों की साफ सफाई की तथा अन्य शिक्षकों को प्रेरित किया। बीएसए ने यह निर्देशित किया कि कम से कम सप्ताह में एक बार संपूर्ण परिसर की अवश्य साफसफाई किया जाए। साफ सफाई के कार्य में प्रधानाध्यापिका शबनम सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद थे। इस मौके पर जिला समन्वयक प्रशिक्षण सहित नगर क्षेत्र के समस्त एआरपी ने सहयोग प्रदान किया। परिसर के साफ-सफाई होने के उपरांत बीएसए ने स्वयं बिस्कुट का पैकेट मंगाकर बच्चों को वितरित किया तथा मध्यान भोजन को चख कर गुणवत्ता की जांच किया। ग्रामीण क्षेत्रों के सभी स्कूलों में जिला समन्वयक, खंड शिक्षाधिकारी और हेडमास्टरों ने साफसफाई की।