शिक्षक मिले अनुपस्थित, सभी का रोका गया वेतन

कौशाम्बी. शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने एक बार फिर कमर कस ली है। गुरुवार को अधिकारियों ने तीन ब्लॉकों के परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान 15 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। बीएसए ने सभी का वेतन रोक दिया है। कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दी है।



बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह के निर्देश पर गुरुवार को सुबह ही 17 जिलास्तरीय अधिकारी परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण करने निकले। बीएसए ने बताया कि अधिकारियों ने नेवादा, चाायल व मूरतगंज ब्लॉक क्षेत्र के कुल 66 स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान 15 शिक्षक अनुपस्थित मिले। इनमें शिक्षामित्र तथा अनुदेशक भी शामिल हैं। कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सभी का वेतन अथवा मानदेय रोक दिया गया है। बीएसए के मुताबिक जल्द ही अन्य ब्लॉक क्षेत्रों के स्कूलों का भी निरीक्षण होगा।