68500 भर्ती प्रक्रिया के शिक्षकों का विद्यालय आवंटन 15 और 16 को




लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 68500 भर्ती प्रक्रिया के कोर्ट के आदेश के तहत विभिन्न जिलों में तैनाती पाने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन विद्यालय आवंटन 15 व 16 सितंबर को किया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल के अनुसार राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए ब्यौरे पर एनआईसी के जरिए विद्यालय आवंटन होगा। इसके बाद संबंधित शिक्षकों के वेतन भुगतान व एरियर भुगतान की नियमानुसार कार्रवाई होगी। यही नहीं इस प्रक्रिया के बाद जिले स्तर पर प्रस्तावित शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।