शिक्षकों के अवकाश अपलोड न होने से बीएसए नाराज


वहराइच : परिषदीय शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों के पूर्व से उपभोग किए जा चुके अवकाश का विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अंकित नहीं किए जाने से बीएसए नाराज हैं। सभी बीईओ को पत्र जारी कर 15 सितंबर तक इसे पूरा कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, लखनऊ ने पत्र भेजकर सात जुलाई से पहले उपभोग किए गए अवकाश के बारे में सूचना देने के निर्देश दिए थे। इसका विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अंकित करने बारे में समस्त शिक्षकों के सापेक्ष उनके तैनाती के विद्यालयों में अभिलेखों में, उनकी भौतिक सेवा पुस्तिकाओं में तथा मानव संपदा की सेवा पुस्तिकाओं में अवकाशों का विवरण जांचने के बारे में भी गाइडलाइन थी । ब्लाक स्तर पर अवकाश को सही दर्ज कराते हुए बीएसए के स्तर से एनआइसी को पत्र भेजकर प्रमाण पत्र राज्य परियोजना परियोजना कार्यालय को प्रेषित किया जाना था। यह पोर्टल पर अंकित नहीं है। बीएसए अव्यक्तराम तिवारी ने बताया कि आखिरी बार कहा जा रहा है कि शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों के अवकाश को जांचते हुए पोर्टल पर अंकित किया जाए।