पत्नी के रहते दूसरी शादी करने वाले शिक्षक के खिलाफ केस


 तुलसीपुर (बलरामपुर ) गैसड़ी शिक्षा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय सदाडीह में तैनात शिक्षक को पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करना महंगा पड़ गया। पहली पत्नी ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ तुलसीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी ने अपनी दूसरी शादी पहली पत्नी से चार साल तक छिपाकर रखी थी। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है।






वसुधा बिहार कॉलोनी फेज-1 थाना बर्रा, कानपुर नगर की रहने वाली मनोरमा देवी ने  तुलसीपुर थाने में तहरीर दी है। इसमें बताया कि उनका विवाह 21 नवंबर 2009 को फतेहपुर जिले के ग्राम गोविंदपुर निवासी अरुण कुमार गुप्ता से हुआ था अरुण बलरामपुर के गैसड़ी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय सदाडीह में शिक्षक हैं।मनोरमा देवी भी कानपुर में शिक्षिका हैं



मनोरमा देवी का आरोप है कि पति अरुण ने बलरामपुर में रहते हुए वर्ष 2018 में सिद्धार्थनगर की तलाकशुदा महिला से दूसरी शादी कर ली। इसके बाद अरुण ने उनसे दूरी बनानी शुरू कर दी। मनोरमा देवी के मुताबिक गत तीन अगस्त को वह अचानक पति अरुण के तुलसीपुर स्थित घर पहुंची तो उसे दूसरी पत्नी संग पाया। विरोध करने पर अरुण ने उन्हें पीटा और जान से मरवाने की धमकी भी दी




प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया कि मनोरमा देवी की तहरीर पर आरोपी शिक्षक अरुण कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना सब इंस्पेक्टर केपी चौधरी को सौंपी गई है।