11 September 2022

बच्चों ने सुनाया पहाड़ा, डीएम ने इनाम दे बढ़ाया हौसला



 फखरपुर (बहराइच)। परिषदीय विद्यालयों पठन-पाठन की गुणवत्ता साफ-सफाई, छात्र छात्राओं और शिक्षकों की उपस्थिति व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र व एसपी केशव चौधरी ने विकास खंड फखरपुर अंतर्गत संविलियन विद्यालय तखवा का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने बच्चों से आठ का पहाड़ा सुना। बच्चों ने सही पहाड़ा सुनाया तो डीएम नाम देकर उनका हौसला बढ़ाते हुए और मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। डीएम के हाथ इनाम पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। प्रधानाध्यापिका ने डीएम को बताया कि विद्यालय में नामांकित बच्चों की कुल संख्या 326 है, जिसमें 162164 छात्राएं हैं।