विधान परिषद बैठकों का कार्यक्रम घोषित


लखनऊ। विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने 19 से 23 सितंबर तक होने वाली बैठकों के कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है।

परिषद के प्रमुख सचिव डॉ. राजेश सिंह ने शनिवार को सदन का प्रस्तावित तिथिवार कार्यक्रम जारी किया। पहले दिन 19 सितंबर को औपचारिक कार्य के साथ अध्यादेशों, अधिसूचनाओं व नियमों को सदन की मेज पर रखा जाएगा।



अगले चार दिनों तक लगातार विधायी कार्य होंगे। बैठकों के दौरान तीन अध्यादेश भी सदन में पेश किए जाएंगे। इसमें इंटरमीडिएट शिक्षा (संशोधन) अध्यादेश 2022 भी शामिल है।