आठ शिक्षक अनुपस्थित, स्कूल में मिले कम बच्चे


 गाजीपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों एवं जिला समन्वयकों की तीन टीम ने शिक्षा क्षेत्र देवकली करंडा एवं कासिमाबाद के 80 विद्यालयों का मंगलवार को निरीक्षण किया गया। इस दौरान एक प्रभारी प्रधानाध्यापक, तीन सहायक अध्यापक तीन शिक्षामित्र एवं एक अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए।

बेसिक शिक्षाधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय गंगौली में एक सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय भीतरी में एक सहायक अध्यापक एक शिक्षामित्र, प्राथमिक विद्यालय जहानपुर में एक शिक्षामित्र, प्राथमिक विद्यालय करंडा प्रथम में एक सहायक अध्यापक, एक शिक्षामित्र, उ.प्रा.वि. करंडा में एक अनुदेशक तथा कंपोजिट विद्यालय बेलसड़ी में प्रभारी प्रधानाध्यापक अनुपस्थित पाए गए।





इन विद्यालयों के अलावा जिला  बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रा.वि. र मोहनपुरा द्वितीय एवं प्रा.वि. सरैया खास का निरीक्षण किया जिसमें सभी अध्यापक उपस्थित पाए गए। नामांकन के सापेक्ष छात्रों की उपस्थिति कम पाई गई विद्यालय परिसर में साफ-सफाई का अभाव था जिसके लिए सभी स्टाफ को चेतावनी देते हुए निर्देशित किया।