प्रयागराज । बेसिक शिक्षक परिषद की परिषदीय स्कूलों में हुई 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के तहत चयनित 3932 मेरिटारियस रिजर्व कैटेगरी (एमआरसी) के अभ्यर्थियों को बृहस्पतिवार से विद्यालय आवंटित किया जाएगा। विद्यालय आवंटन की कार्रवाई एनआईसी की ओर से विकसित साफ्टवेयर के माध्यम से की जाएगी। विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया दो दिन चलेगी। परिषदीय स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के तहत एमआरसी शिक्षकों ने जिला आवंटन में गड़बड़ी पर कोर्ट चले गए थे। कोर्ट ने एमआरसी अभ्यर्थियों को उनके पसंद के जिले में तैनाती के आदेश दिए थे। जिला आवंटन के बाद इन अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटन किया जाना है। इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी डायट प्राचार्यों और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।