Primary ka master : निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 28 शिक्षक, रोका गया वेतन


 

औरेया स्कूलों में शिक्षण कार्य और शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर प्रेरणा पोर्टल से लगातार निरीक्षण कर हकीकत जांची जा रही है। इसके बाद भी शिक्षकों में सुधार नहीं हो रहा है। सोमवार की एक सप्ताह की आई रिपोर्ट में बीएसए ने अनुपस्थित मिलने वाले 28 शिक्षकों का वेतन रोका है।






बीएसए विपिन तिवारी ने बताया कि महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरन आनंद के निर्देश पर लगातार निरीक्षण कर हकीकत परखी जा रही है। पूर्व में भी कई शिक्षकों पर कार्रवाई की जा चुकी है सुधार न होते देख एक बार फिर विभाग के अधिकारियों को निर्देश देकर पांच से 10 सितंबर तक निरीक्षण रिपोर्ट मांगी गई थी।



इस दौरान अलग-अलग ब्लॉकों से आई रिपोर्ट में 28 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए हैं। बताया कि सभी को नोटिस जारी करने के साथ अनुपस्थित रहने वाले दिन का वेतन रोका गया है। तीन दिन में जवाब न मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।