सडक दुर्घटना में खंड शिक्षा अधिकारी घायल, जिला अस्पताल में चल रहा उपचार

बलिया। राजधानी रोड़ पर शहर से सटे माल्देपुर मोड़ के पास ई-रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार खंड शिक्षा अधिकारी सोहांव लोकेश मिश्रा घायल हो गये। आस-पास के लोगों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही तमाम शिक्षक व शिक्षक प्रतिनिधि अस्पताल पहुंच गये है।


बताया जा रहा है कि खंड शिक्षा अधिकारी सोहांव लोकेश मिश्रा सोमवार की अपरान्ह करीब साढ़े तीन बजे बीआरसी से लौट रहे थे। माल्देपुर मोड़ के पास ई-रिक्शा ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे खंड शिक्षा अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गये। इसकी जानकारी होते ही तमाम शिक्षक अस्पताल पहुंच गये। इसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी हिमांशु मिश्रा, शैक्षिक महासंघ के राजेश सिंह, नीरज सिंह, बंटी, अम्बरीश तिवारी, रोहित सिंह, विवेक शर्मा, तौकीर आलम, अकिल्लू रहमान इत्यादि शामिल रहे।