07 November 2022

नगर निकाय चुनाव से शिक्षकों को किया जाए मुक्त


आजमगढ़। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट की बैठक रविवार को मुकेरीगंज स्थित कार्यालय में हुई। बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। इसमें वक्ताओं ने कहा कि शिक्षकों को नगर निकाय चुनाव से मुक्त किया जाए। साथ ही सहायक अध्यापक को पीटने वाले प्रबंधक पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई।










जिलाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने कहा कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधक तानाशाही रवैया अपना रहे हैं। आदर्श इंटर कालेज बरडीहा के प्रधानाचार्य द्वारा सहायक अध्यापक अरविंद सिंह को मारा पीटा गया। प्रबंधक के दबाव में सहायक अध्यापक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया लेकिन मारपीट करने वाले प्रबंधक पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। प्रबंधक के ऊपर एफआईआर दर्ज की जाए नहीं तो हम शिक्षक कलमबंद हड़ताल शुरू करेंगे। जिलामंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि निकाय चुनाव में माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का नाम मांगा गया है। प्रायोगिक परीक्षा जल्द ही शुरू होने वाली है। बोर्ड परीक्षा भी नजदीक है। ऐसे में शिक्षकों को नगर निकाय चुनाव से दूर रखा जाए। कोषाध्यक्ष अबरार अहमद ने 2018 और 2019 में हुए मूल्यांकन के पारिश्रमिक की मांग उठाई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डा. जयशंकर मिश्र और संचालन जिलामंत्री पंकज कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर संरक्षक रामजन्म सिंह, शेर बहादुर सिंह यादव, अमित श्रीवास्तव, इंद्रजीत राम, एमसी ब्राडवे, सतीश श्रीवास्तव, कोमल यादव, रामप्यारे यादव आदि उपस्थित थे।