13 परिषदीय विद्यालय बनेंगे अभ्युदय स्कूल



प्रयागराज । जिले में शहर के 13 परिषदीय स्कूल अभ्युदय विद्यालय बनेंगे। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यह कार्य स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कराया जाना है। इसके तहत इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, खेल मैदान जैसी विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। हालांकि, प्रत्येक विकासखंड में कम से कम एक अभ्युदय विद्यालय बनाने हैं। इसकी शुरुआत शहरी क्षेत्र से की जा रही है।

इनमें से अधिकांश विद्यालयों के भवन जर्जर हालत में हैं। इनके भवन की पहले ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी। इसके बाद नई बिल्डिंग तैयार की जाएगी। साथ विद्यालयों में सुविधाओं को भी बढ़ाया जाएगा। लोक निर्माण विभाग अभ्युदय विद्यालय के भवन का निर्माण करेगा। संवाद