यूपी बोर्ड से संबद्ध 28 हजार स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा नौ से 12 तक के एक करोड़ से अधिक छात्र-छात्राओं का अब रचनात्मक मूल्यांकन किया जाएगा। बोर्ड ने कार्यशाला आयोजित कर विषयवार रचनात्मक मूल्यांकन के टूल्स एवं टेक्निक्स जैसे वाद-विवाद, समूह चर्चा, मॉडल, चार्ट बनवाना, दृश्यात्मक प्रस्तुति, रोल-प्ले आदि को समाहित करने के लिए प्रारूप तैयार किया है।
बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया जा रहा है कि तैयार प्रारूप के अनुसार विद्यार्थियों का रचनात्मक मूल्यांकन किया जाएगा। प्रारंभिक चरण में अगले सत्र से कक्षा 9 में लागू करते हुए चरणबद्ध रूप से अन्य कक्षाओं में रचनात्मक मूल्यांकन को लागू किया जाएगा।