Transfer News : शिक्षा विभाग में तबादले , शिक्षा अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी


लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने 3 दिन पहले 5 शिक्षा अधिकारियों का तबादला किया था. एक बार फिर से शिक्षा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है. इस बार 4 अधिकारियों की जिम्मेदारी में परिवर्तन किया गया है.


Transfer of educational officers

विशेष सचिव डॉ वेद पति मिश्र की ओर से जारी सरकारी विज्ञप्ति में संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किए बिना नवीन तैनाती के पद पर कार्य ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है. उससे पहले किसी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं करने की बात कही गई है.

जिन अधिकारियों को ट्रांसफर हुआ है, उसमें अमरनाथ राय को प्रचार डाइट आजमगढ़ से जिला विद्यालय निरीक्षक महाराजगंज बनाया गया है. अशोक कुमार सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक महाराजगंज से संबद्ध शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश प्रयागराज भेज दिया गया है. वहीं विनोद कुमार शर्मा को संबद्ध शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश प्रयागराज से जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है.


रमेश कुमार सिंह को जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया से हटाकर संबद्ध शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश प्रयागराज में तैनात किया गया है. गौरतलब है कि 3 दिन पूर्व सरकार ने तबादले किए थे. तब 5 अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गा था. जिसमें मदन पाल सिंह, मुकेश कुमार, राहुल कुमार रावजादा, ज्ञान प्रकाश सिंह, कृपा शंकर वर्मा, पूरन सिंह को एक स्थान से दूसरे स्थान पर तैनात किया गया था.