प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के लिए जिले में 296 केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह की ओर से केंद्रों की सूची जारी करते हुए प्रबंधक, प्रधानाचार्य, छात्र व अभिभावकों से 15 दिसंबर तक आपत्ति मांगी गई है। आपत्तियां ई-मेल आईडी - diosallahabad@ gmail. com पर एवं ऑफलाइन डीआईओएस कार्यालय में की जा सकती है।
डीआईओएस ने साफ किया है कि 15 दिसंबर के बाद किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। खास बात यह है कि पिछले साल से बोर्ड परीक्षार्थियों की संख्या में तकरीबन दस हजार की वृद्धि होने के बावजूद केंद्रों की संख्या कम हुई है। पिछले साल 321 केंद्र बनाए गए थे। इस साल हाईस्कूल में 107909 जबकि इंटरमीडिएट में 101199 कुल 209108 परीक्षार्थी शामिल होंगे।