05 फरवरी को मनाई जाएगी संत रविदास की जयंती


बर्डपुर संत शिरोमणि रविदास बुद्ध विहार सहिजनवा बर्डपुर समिति की बैठक रविवार को हुई सांवल प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी संत शिरोमणि रविदास की जयंती मनाए की तैयारियों पर चर्चा की गई।




कहा कि जयंती पांच फरवरी को धूमधाम से मनाय जाएगा। इस दिन सुबह आठ बजे प से बुद्ध विहार परिसर से तिलकपुर, चैनपुर चौराहा, बर्डपुर बाजार वाया बर्डपुर चौराहा होते हुए बुद्ध विहार परिसर तक झांकी निकाली जाएगी। जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण व जय भीम जागरण ग्रुप का कार्यक्रम भी होगा। सुरेश बौद्ध, बृजलाल, दयानाथ, प्रदीप कुमार, राम वचन राम शिवकरन, सुनील कुमार गौतम आदि उपस्थित रहे.