गला दबाकर शिक्षिका की हत्या की कोशिश

गुलावठी। मोहल्ला रामनगर निवासी शिक्षिका शैली ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए गला दबाकर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगा रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में पति अनिल कुमार, ससुर सुरजीत, सरोज देवी, विपिन, नीतू, बबीता, सचिन निवासी शास्त्री नगर मेरठ को नामजद किया गया है। शैली ने बताय कि वह सरकारी विद्यालय में शिक्षिका है। 





उसकी शादी अनिल कुमार निवासी शास्त्री नगर मेरठ के साथ 13 जुलाई 2021 को हुई थी। शादी में करीब 25 लाख रुपये खर्च किए गए थे। 16 लाख रुपये नकद व 5 लाख रुपये का सोना दिया गया था। शैली के अनुसार शादी के बाद से ही ससुराल वाले कार की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करने लगे। 


शैली ने बताया कि बीते दिनों पति ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसका एटीएम कार्ड ले लिया तथा उसके खाते से 6 लाख रुपये भी निकाल लिए। दहेज की मांग को लेकर आरोपियों ने गला दबाकर उसे जान से मारने की कोशिश की। पुलिस ने शैली की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, जान से मारने की कोशिश की रिपोर्ट दर्ज कराई है।