प्री-बोर्ड परीक्षाएं आज से होंगी निरीक्षण पर निकलेगी टीम



यूपी बोर्ड के स्कूलों में पहली बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड परीक्षाएं सोमवार से कराई जाएंगी। जिले में एक हजार से अधिक राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षाएं 16 से 20 जनवरी तक कराई जाएगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने बताया कि प्रधानाचार्यों को समय से प्री-बोर्ड परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं। डीआईओएस स्वयं और सह जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह व लाल बाबू मौर्या स्कूलों के निरीक्षण पर निकलेंगे। गौरतलब है कि जिले में हाईस्कूल के 108163 व इंटर के 101516 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। जिले में 29 जनवरी से पांच फरवरी तक दूसरे चरण में इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षाएं कराई जाएंगी।