सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक व प्रवक्ता 2022 में पदों की संख्या बढ़ाने को लेकर प्रतियोगी छात्र मोर्चा का अनशन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर रविवार को 12वें दिन जारी रहा। छात्रों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, मंत्री नंद गोपाल नंदी आदि को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की।